Tuesday , 14 January 2025

अखिलेश के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा टिकट वितरण सिस्टम, सपा के भीतर मच रहा भारी घमासान !

लखनऊ(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को टिकट देने में पसीने छूट रहे हैं। यहां टिकट मांगने वाले ज्यादा है और न मानने वालों की संख्या भी काफी अधिक है। यही वजह है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ रहीं हैं और पार्टी के भीतर घमासान शुरु हो गया है। मतलब साफ है कि चुनाव प्रचार से दूर अभी टिकट वितरण में उलझी सपा अब अपने ही चक्रव्यूह में फंसती दिख रही है। पश्चिमी यूपी में जिस तरह बार-बार प्रत्याशी बदलने का सिलसिला चल रहा है, उससे पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गईं। जिनका टिकट कट गया है, उन्हें अपने समर्थकों को समझाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे मायूस नेताओं को समझा कर उन्हें प्रचार में लगाना व उत्साहित करना सपा के लिए अब नई चुनौती आ खड़ी हुई है। वैसे पार्टी टिकटों में बदलाव को मजबूत प्रत्याशी की तलाश का आधार बता रही है।

मुरादाबाद में एसटी हसन को भी टिकट देने का निर्णय हो चुका था लेकिन फिर भी रुचिवीरा प्रत्याशी हो गईं। मौजूदा सांसद एसटी हसन कहते हैं अब क्या किया जा सकता है। मुरादाबाद में नाटकीय व रोचक घटनाक्रम के बाद अब मेरठ में नया खेल हो गया। पहले सामान्य सीट पर पार्टी ने दलित प्रत्याशी भानु प्रताप को उतार दिया लेकिन यहां के टिकट के लिए तीन विधायक अतुल प्रधान, रफीक अंसारी व शाहिद मंजूर भी रेस में थे। बाजी हाथ लगी अतुल प्रधान के, जो अपना टिकट पक्का कराने के लिए अखिलेश के पीछे पीछे दिल्ली पहुंच गए। अखिलेश यादव से उन्होंने अपना टिकट पक्का करा लिया और नामांकन करा दिया लेकिन फिर बाजी पलटी और बाजी हाथ लगी सुनीता वर्मा के। टिकट कटने के बाद अतुल प्रधान भी मायूस दिखे लेकिन उन्होंने मीडिया से कहा कि वह पार्टी के प्रचार में पूरी तरह लगेंगे। रामपुर में पहले से आजम खां गुट के तेवर बगावती हैं। आजम खां के खास आसिम रजा ने भी नामांकन कर दिया लेकिन अखिलेश ने सख्त तेवर दिखाए और सपा के वह अधिकृत प्रत्याशी नहीं बन सके। अब वह कितना सहयोग नए प्रत्याशी के लिए कर रहे हैं, यह रामपुर में साफ दिख रहा है।

बागपत, संभल, मिश्रिख, बदायूं, बिजनौर, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, मेरठ में टिकट बदले जा चुके हैं। अध्यक्ष अखिलेश यादव अब तक मुरादाबाद, रामपुर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, बदायूं और मिश्रिख सीट से उम्मीदवार बदल चुके हैं। अभी और भी कई सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि घोसी में घोषित प्रत्याशी राजीव राय की जगह दूसरे पर दांव लगाया जा सकता है। 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा में पहले से आंतरिक घमासान मचा था। ऐेसे सपा की कमान अपने हाथ में लेने व कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने के बाद अखिलेश यादव ने उस वक्त कई प्रत्याशियों को बदल दिया। इससे दोहरा नुकसान हुआ। एक तो जिसे ऐन वक्त पर टिकट दिया गया वह वक्त की कमी के चलते पूरी शिद्दत से प्रचार में नहीं लग पाया और जिसका टिकट कटा उसके समर्थक मायूस होकर घर बैठ गए। उस चुनाव में सपा के सत्ता से बाहर होने व 224 से 47 सीटों पर पहुंचने की तमाम वजहों में एक बड़ा कारण यह भी रहा।

यह नई मुश्किल ऐसे वक्त में आई है, जब चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है और पार्टी का मुकम्मल प्रचार अभियान शुरू नहीं हो पाया है। अखिलेश यादव के चुनावी दौरे, चुनावी घोषणा पत्र, कांग्रेस के साथ संयुक्त रैलियां आदि अभियान टिकट वितरण में इस तरह के खेल से प्रभावित हो सकते हैं। हालत यह है कि सपा में कब किसका टिकट कट जाए, कट कर दुबारा मिल जाए और फिर टिकट कट जाए। कोई पक्की तौर पर नहीं कर सकता। ताजा उदाहरण तो मेरठ का है। जहां महीने में तीन बार टिकट बदला जा चुका है। सपा में इस स्थिति पर पार्टी के लोग हैरत में हैं तो भाजपा व रालोद सपा पर इस मुद्दे पर तंज कसने में पीछे नहीं है। अखिलेश यादव जब उम्मीदवार के नाम का एलान करते हैं लेकिन स्थानीय नेता उन पर टिकट बदलने का दबाव बनाने लगते हैं। कभी बाहरी के नाम पर तो कभी जातीय समीकरण फिट न होने के नाम पर अखिलेश यादव अपना निर्णय बार-बार बदल रहे हैं।

Check Also

मियावाकी तकनीक से महाकुंभ से पहले प्रयागराज में उगा दिए घने जंगल, इस तकनीक के क्या-क्या लाभ

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 की तैयारी के लिए प्रयागराज में विभिन्न स्थानों पर घने जंगल विकसित …