Thursday , 12 December 2024

अगला लोकसभा चुनाव विकसित भारत राष्ट्र के लिए : डॉ नरेंद्र सिंह गौर

प्रयागराज, 09 फरवरी (हि.स.)। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में विकसित भारत निर्माण संकल्प यात्रा का आयोजन आजाद स्क्वायर चौराहा एवं कर्नलगंज इंटर कॉलेज के पास आयोजित किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव विकसित भारत राष्ट्र के लिए होगा।

डॉ गौर ने आगे कहा कि मोदी सरकार योजनाएं गरीबों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने देश की जनता से जो वादा किया था और काम करने की गारंटी लिया था उसे उन्होंने पूरा करने का काम किया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, महानगर अध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं डॉ एलएस ओझा ने कहा कि मोदीजी के बढ़ते कदम भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे और उनके नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव विकसित भारत के लिए होगा।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस दौरान मोदी और योगी सरकार की सभी योजनाओं का शिविर लगाया गया और लाभार्थियों का अनुभव साझा किया गया। तत्पश्चात सभी लोगों ने मिलकर विकसित भारत निर्माण के लिए संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट एवं राघवेंद्र मिश्रा ने एवं संचालन मनोज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बब्बू राम द्विवेदी, पार्षद किरन जायसवाल, रितेश मिश्रा, संजीव जायसवाल, सचिन जायसवाल पूर्व पार्षद आभा द्विवेदी, हरीश मिश्रा, अस्मत कमाल सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

मारपीट, हत्या के प्रयास के चार दोषियों को 10-10 तथा चार को 5-5 वर्ष का कारावास

फिरोजाबाद । न्यायालय ने शनिवार को हत्या के प्रयास व मारपीट के चार दोषियों को …