Thursday , 26 December 2024

अवध विवि के एनईपी स्नातक व परास्नातक की परीक्षा में 4477 परीक्षार्थी शामिल

अयोध्या,02 फरवरी (हि. स.)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को सकुशल सम्पन्न हुई। वहीं एनईपी स्नातक परीक्षा 14 फरवरी को सम्पन्न होगी। विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों के द्वितीय एवं तृतीय पाली की परीक्षा में 4477 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें 2662 छात्र व 1815 छात्राएं रही।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि इस परीक्षा में 4477 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हो गई है। स्नातक एनईपी सेमेस्टर की परीक्षा 14 फरवरी को सम्पन्न होगी। इस परीक्षा के द्वितीय पाली में 540 व तृतीय पाली में 3937 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें क्रमशः 14 व 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …