Monday , 13 January 2025

कथा में हवाई फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 05 फरवरी (हि.स.)। भागवत कथा के दौरान अपने साथियों के साथ हवाई फायरिंग करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया।

फरिहा निवासी अविनाश गुप्ता ने थाना जसराना के ऋषि कुमार निवासी घाघऊ कला सहित चार लोगों के खिलाफ अक्टूबर 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में आरोप लगाया था कि चारों लोग भागवत कथा के दौरान फायरिंग कर रहे हैं। इसका वीडियो होने की बात कही थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुस्तफाबाद बाईपास चौराहे से ऋषि को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस को एक तमंचा एवं एक कारतूस भी मिला है।

थाना प्रभारी फरिहा विनय कुमार मिश्रा ने कहा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Check Also

मदद की जगह फरियादी से अभद्रता करने वाला सिपाही निलंबित

हमीरपुर । मंगलवार को शिकायत करने वाले एक फरियादी को यूपी 112 पुलिस की मदद …