Monday , 13 January 2025

कांग्रेसी कार्यकर्ता ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की तैयारी में जुटे

प्रयागराज, 10 फरवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर 18 फरवरी को प्रयागराज आ रहे हैं। इसके लिए कांग्रेसियों की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी उसी दिन प्रयागराज से प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे और देल्हूपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रदेश महासचिव ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से कुछ सूची बनायी जा रही है, जो राहुल गांधी से संवाद कर सकते हैं।

Check Also

मदद की जगह फरियादी से अभद्रता करने वाला सिपाही निलंबित

हमीरपुर । मंगलवार को शिकायत करने वाले एक फरियादी को यूपी 112 पुलिस की मदद …