Friday , 27 December 2024

क्‍या सच में इस उम्र के बाद महिलाओं में कम हो जाती है सेक्‍स की इच्‍छा, पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट

आम धारणा रही है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ महिलाओं में सेक्‍स की इच्‍छा कम होती जाती है। जबकि कुछ मामलों में यह भी देखने में आया कि मीनोपॉज के बाद महिलाओं ने सेक्‍स लाइफ को फि‍र से एन्‍ज्‍वॉय करना शुरू कर दिया।

यह आम धारणा रही है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ महिलाओं में सेक्‍स की इच्‍छा कम होती जाती है। जबकि कुछ मामलों में यह भी देखने में आया कि मीनोपॉज के बाद महिलाओं ने सेक्‍स लाइफ को फि‍र से एन्‍ज्‍वॉय करना शुरू कर दिया। तो ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्‍या वाकई चालीस की उम्र के बाद महिलाओं में सेक्‍स के प्रति लगाव कम हो जाता है? आइए जानते हैं कि क्‍या है वे कारण।

परिवार और कॅरियर के लिहाज से तीस से चालीस की उम्र बेहद महत्‍वपूर्ण होती है। इस समय तक ज्‍यादातर महिलाएं अपने जीवन के सबसे जटिल अनुभ्‍वों से गुजर चुकी होती है। ऐसे में कई बार महिलाएं आपसी संबधों में आई खटास की वजह से भी सेक्स के प्रति उदासीन हो जाती हैं।

सेक्‍स से उपजे अनुभव

सेक्‍स लाइफ में आपके अभी तक के अनुभव कैसे रहे, इससे भी इस बात पर बहुत असर पड़ता है। इसके कारणों में पार्टनर की सेक्स समस्या, उससे भावनात्मक संतुष्टि का नहीं मिलना, बच्चे का जन्म आदि कारण हो सकते है। इनसे अकेले जूझते हुए कई बार महिलाएं सेक्‍स से पूरी तरह दूरी बना लेती हैं।

इमेज का असर

हमारे समाज में अब भी सेक्‍स एक बहुत बड़ा टैबू है। सेक्‍स पर खुलकर बात करने वाली महिलाओं की अलग इमेज गढ़ ली जाती हैं। इमेज बनने और बिगड़ने के डर से महिलाएं खुद को नियंत्रण में रखना शुरू कर देती हैं। अलग तरह के तनाव,  साथियों का दबाव और सेक्सुअलिटी पर मीडिया इमेज की वजह से भी सेक्स करने के प्रति नकारात्मकता आ सकती है।

हार्मोन में बदलाव

टेस्टोरॉन का स्तर गिरने से भी महिलाओं में सेक्स के प्रति अरूचि पैदा हो जाती है। किसी भी महिला में टेस्टोरॉन का स्तर 20 वर्ष की अवस्था में चरम पर रहता है और उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ती उम्र के साथ कम होता चला जाता है। मीनोपॉज होने तक यह इच्छा थोड़ी बहुत बनी रहती है। एक तथ्‍य यह भी है कि महिलाओं में बढ़ती उम्र के साथ एंड्रोजन का स्तर कम होता चला जाता है जिससे उनमें सेक्स की इच्छा गिरने लगती है।

शारीरिक समस्‍या

महिलाओं में सेक्स के प्रति अनिच्छा की वजह मेडिकल प्रोब्‍लम भी हो सकती है। मानसिक बीमारी जैसे डिप्रेशन, तनाव या दवाब की स्थिति में भी यह इच्छा धीरे-धीरे घटने लगती है। साथ ही फाइब्रॉएड, और थायराइड जैसी बीमारियों में सेक्स की क्षमता मानसिक और शारीरिक तौर पर घटने लगती है।

सेक्स की इच्छा के घटने के कारणों में उन दवाईयों का इस्तेमाल भी हो सकता है जो अवसाद यानी डिप्रेशन को दूर करने के लिए ली जाती है। गर्भनिरोधक गोलियों का प्रयोग, ब्लड प्रेशर कम करनेवाली दवाईयों के इस्तेमाल से भी सेक्स की इच्छा कम हो जाती है।

Check Also

महाराष्ट्र में सीएम फडणवीस ने अपने पास गृह विभाग रखा, अजित पवार को वित्त विभाग, शिंदे को….

मुम्बई (ईएमएस)। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो …