Monday , 13 January 2025

चुनाव संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान में ना बरतें शिथिलता : दीपक मीणा

मेरठ, 24 फरवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान में शिथिलता ना बरती जाए। चुनाव आयोग द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें।

विकास भवन सभागार में शनिवार को लोकसभा चुनाव संबंधी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों का वाट्सऐप ग्रुप बनाकर सूचनाओं को भेजा जाए। चुनाव से संबंधित किसी भी कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मांगी गई सूचनाओं को समय से संबंधित अधिकारियों को दिया जाए। जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी पहले से लगी है, उसे दूसरी जगह ड्यूटी पर ना लगाया जाए। सभी पोलिंग बूथ पर पेंट से लिखने का फॉर्मेट को एप्रूव कराते हुए पूरा किया जाए।

एएमएफ मानक के अनुसार शत-प्रतिशत होना चाहिए। मास्टर ट्रेनर एवं ट्रेनिंग शेडयूल तथा ट्रेनिंग सेंटर पर समस्त व्यवस्थाओं को देख लिया जाए। प्रेक्षक के साथ उनकी जरूरत के अनुसार आवश्यक तैयारी पहले ही कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कट्रोल रूम, रूट चार्ट, वेबकास्टिंग, कम्युनिकेशन प्लान, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, सीविजिल ऐप, स्वास्थ्य सेवा, महिला बूथ, यूथ बूथ, दिव्यांग बूथ, पिंक बूथ, एमसीएमसी, एमसीसी आदि कार्यों की समीक्षा की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Check Also

मदद की जगह फरियादी से अभद्रता करने वाला सिपाही निलंबित

हमीरपुर । मंगलवार को शिकायत करने वाले एक फरियादी को यूपी 112 पुलिस की मदद …