Wednesday , 4 December 2024

जिला अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष पद पर जारी पुनर्मतगणना पर फिलहाल रोक नहीं

प्रयागराज, 20 फरवरी (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला अधिवक्ता संघ प्रयागराज के कोषाध्यक्ष पद की पुनर्मतगणना पर फिलहाल रोक नहीं लगाई और कहा मतगणना पूरी की जाय। याचिका की सुनवाई जारी है।

अवधेश कुमार यादव की याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम कर रहे हैं। याचिका की पोषणीयता पर भी आपत्ति की गई। याचिका के विरोध में बहस करते हुए कहा गया कि मध्यस्थ का पुनर्मतगणना का आदेश सही है एवं उसमें कोई वैधानिक त्रुटि नहीं है, सुनवाई जारी है।

Check Also

शारीरिक अक्षमता नहीं बनी बुजुर्ग मतदाताओं की कमजोरी

  रामगढ़।   रामगढ़ विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बुधवार काे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया …