Wednesday , 4 December 2024

टी20 में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले पांच गेंदबाजों में बुमराह और भुवनेश्वर भी शामिल

मुम्बई (ईएमएस)। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वालो शीर्ष पांच गेंदबाजों में दो भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं। ये हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार। वहीं हैरानी की बात है कि इस सूची में शीर्ष पर यूगांडा का एक गेंदबाज फ्रांको नसुबुगा है। नसुबुगा ने 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अभी तक सबसे ज्यादा 17 ओवर मेडल फेंके हैं। नसुबुगा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 57 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भारत के बुमराह ने 70 मैचों में 12 मेडन ओवर किये हैं। इस दौरान उन्होंने 89 विकेट लिए हैं। केन्या के धीमी गति के गेंदबाज शेम ओबाडो नगोचे ने अपने करियर में 12 ओवर मेडन किये हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं। नगोचे के नाम 108 विकेट हैं।

वहीं भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 में 10 ओवर मेडन किये हैं। उनके नाम 90 विकेट भी हैं। इसके अलावा जर्मनी के गुलाम अहमदी 10 मेडन ओवर फेंककर पांचवे स्थान पर हैं।

Check Also

आईपीएल नीलामी 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के हुए राहुल, पंजाब किंग्स ने…..

जेद्दाह । भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल पर आईपीएल 2025 …