Tuesday , 14 January 2025

तड़का फिल्म प्रबंधक समीर दीक्षित की अग्रिम जमानत मंजूर

प्रयागराज, 24 फरवरी (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तड़का लव इन कुकिंग फिल्म बनाने वाली मूवी मेकर्स आई एन सी बरसोवा मुम्बई के प्रबंधक समीर दीक्षित की सशर्त अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है और गिरफ्तारी के समय तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है।

इन पर कैंट वाराणसी के रणविजय सिंह ने 2.11 करोड इन्वेस्ट कराकर फायदा न देने व जारी चेक का अनादर होने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है।

यह आदेश न्यायमूर्ति कृष्ण पहल ने दिया है। याची का कहना था कि फिल्म रिलीज हुई है। समय-समय पर चेक से भुगतान किया है। शिकायतकर्ता का कहना था कि याची ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसे लिए और हड़प लिया। फिल्म बनी ही नहीं। कोई फायदा नहीं दिया। जो चेक दिए उसमें से कुछ डिसआनर हो गये। याची का कहना था कि कुल तीन करोड़ 22 लाख 70 हजार का भुगतान किया जा चुका है। इस पर कोर्ट ने कहा याची अग्रिम जमानत पाने का हकदार है।

Check Also

मदद की जगह फरियादी से अभद्रता करने वाला सिपाही निलंबित

हमीरपुर । मंगलवार को शिकायत करने वाले एक फरियादी को यूपी 112 पुलिस की मदद …