Saturday , 14 December 2024

दूसरों की बुनियादी सुविधाओं का समाधान ज़िला पंचायत के पास

बरेली, 6 फरवरी (हि.स.) । जिले के विकास की रूपरेखा तैयार करने का ज़िम्मा जिला पंचायत का है। पंचायतों की बुनियादी सुविधाओं का समाधान तलाश कर हल निकालने की जिम्मेदारी जिला पंचायत की है। लेकिन मुद्दा जब ख़ुद से जुड़ा हो तो ख़ुद की मुसीबत कौन हल करेगा। काफ़ी समय सें जिला पंचायत में बदहाल पड़ा सभागार अपनी तस्वीर ख़ुद बयां कर रहा हैं। सभागार के बाहर ताला लटका हैं और पास की दीवार पर एक लगा फ्लेक्स पर लिखा नोटिस बड़े -बड़े अक्षरों में चस्पा हैं। सभाभवन क्षतिग्रस्त है प्रवेश वर्जित है। सभाभवन क्षतिग्रस्त हो जाने पर उसका ख़्याल भी बाखूबी रखा जा रहा हैं अब उस बिल्डिंग में अपशिष्ट पदार्थ का रख -रखाव हैं। सभागार के बारे में जब स्थानीय कर्मचारियों से बात की तों उन्होंने बताया कि इसको लेकर पीडब्ल्यूडी कों पत्र लिखा गया है। सपा सरकार के कार्यकाल में दो मार्च 2005 कों जिला पंचायत सभा भवन के जीर्णोद्वार लोकार्पण मुख्यमंत्री मुलायम सिंह द्वारा किया गया था उस समय उषा गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के मुताबिक सभा भवन को लेकर पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है। पीडब्ल्यूडी की टीम आकर निरीक्षण करेगी। वहीं पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी से जिला पंचायत सभा भवन के बारे में बात की गई तों उन्होंने कहा इस तरह का कोई पत्र निर्माण या निरीक्षक को लेकर हमारे संज्ञान में नहीं है।

Check Also

महाकुम्भ : संगम से लेकर घाट तक की हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी -एक क्लिक पर सामने आएगा …