Wednesday , 4 December 2024

नगर निगम : गृहकर वसूली टीम ने वसूले 37.38 लाख रुपये

प्रयागराज, 27 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम के जोनल कर अधीक्षकों ने कटरा एवं अल्लापुर में शनिवार को कई बडे़ बकायेदारों-भवन स्वामियों के भवन पर कुर्की की कार्यवाही की गई। इस अभियान में वसूली टीम द्वारा कुल 37.38 लाख रूपये की वसूली की गई।

यह जानकारी नगर निगम के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के द्विवेदी ने देते हुए बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुक्रम में गृहकर वसूली के सम्बन्ध में निरन्तर समीक्षा की जा रही है। जिसके क्रम में आज जोनल कार्यालय कटरा एवं अल्लापुर में जोनल कर अधीक्षकों द्वारा अभियान में सख्ती दिखाते हुए कई बडे़ बकायेदारों-भवन स्वामियों के भवन पर कुर्की की कार्यवाही की गयी।

इस अभियन में वार्ड 41 (न्याय मार्ग) में हुई कुर्की कार्यवाही के दौरान 5 भवनों से वसूली टीम द्वारा भवन ड्रमण्ड रोड से सम्पूर्ण भुगतान 3,67,802 रुपये., म्योर रोड से बकाये धनराशि आनलाईन भुगतान 2 लाख, एमजी मार्ग से बकाये धनराशि 1,50,000 चेक के माध्यम से, एमजी मार्ग से ही बकाया धनराशि एक लाख व हेस्टिंग रोड पर बकाया धनराशि 1,50,000 की वसूली की गयी। जोनल कार्यलय कटरा से कुल धनराशि 16.82 लाख चेक-कैश जमा कराया गया। इस प्रकार सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि 37.38 लाख रूपये की वसूली की गयी।

कार्यवाही के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के द्विवेदी के नेतृत्व में कर अधीक्षक मोनिका रस्तोगी तथा राजस्व निरीक्षक पंकज गर्ग के साथ नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रही।

Check Also

शारीरिक अक्षमता नहीं बनी बुजुर्ग मतदाताओं की कमजोरी

  रामगढ़।   रामगढ़ विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बुधवार काे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया …