Tuesday , 14 January 2025

‘नींद नहीं आई, यौन हिंसा के एक दृश्य के बाद उल्टी हुई…’; एक्टर का बड़ा खुलासा

 बॉलीवुड एक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म में यौन उत्पीड़न सीन शूट करने के बाद क्या हुआ था। बॉलीवुड एक्टर इमरान खान हमेशा फिल्मों और समाज से जुड़ी तमाम बातों पर चर्चा करते नजर आते हैं। जब इमरान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की तो उनकी छवि एक रोमांटिक छवि की थी। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्म ‘किडनैप’ के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह फिल्म के एक सीन से परेशान थे। 

इमरान खान ने ये इंटरव्यू यूट्यूब चैनल ‘वी आर यूथ’ को दिया है. इस इंटरव्यू में इमरान से पूछा गया कि क्या ऐसी कोई फिल्म है जिसे करने का उन्हें अफसोस है। इस दौरान इमरान ने फिल्म ‘किडनैप’ के एक सीन के बारे में खुलासा किया जिसे एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने पलट दिया था। इस पर विस्तार से बताते हुए इमरान ने कहा, ‘किडनैप में एक ऐसा हिस्सा है जो मुझे बहुत असहज लगा। फिल्म में ‘मौसम’ नाम का एक रोमांटिक गाना था और उसके बाद यौन शोषण का सीन था। फिल्म में किरदार अभिनेत्री को एक गुफा में ऐसे खींचता है जैसे वह उसका यौन शोषण करने वाला हो। तो वह सीन ऐसे ही शुरू होता है और फिर बंद हो जाता है और सच कहूं तो मेरे लिए उस सीन को शूट करना बहुत मुश्किल था।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे उस सीक्वेंस को शूट करने में पूरा दिन लग गया और जब मैं उस दिन घर गया तो मुझे असहज महसूस होने लगा। मुझे नींद नहीं आ रही थी, मुझे उल्टी हो रही थी. मैं यह सब अपने दिमाग से नहीं निकाल सका। अगले दिन मैं मिनिषा के पास गया और देखा कि जहां मैंने उसे पकड़ा था, वहां वह घायल थी। तब मैंने तुरंत कहा, हे भगवान, मैंने क्या किया है?’

इमरान ने आगे कहा, ‘मैं उनके साथ बैठा और मैंने कहा कि मुझे इस बारे में बात करने की जरूरत है क्योंकि जिस तरह से यह सब हुआ उससे मैं असहज था। उसे इन सबके बारे में कुछ भी महसूस नहीं हुआ, वह बहुत शांत थी। लेकिन अगर मैंने कभी ऐसा नहीं किया तो उसने मुझे शांत कर दिया। लेकिन ये सीन मेरे दिमाग में अटका हुआ है.’

Check Also

सलमान खान को माफ कर देगा बिश्नोई समाज…..रखी ये डिमांड

जोधपुर । बीते 26 साल से अभिनेता सलमान खान और बिश्नाई समाज के बीच तनातनी …