Thursday , 26 December 2024

प्रचंड जीत का परचम लहराने को पूरी ताकत से जुट जाएं कार्यकर्ता: दयाशंकर दयालु

मीरजापुर, 24 फरवरी (हि.स.)। शनिवार की शाम धौरूपुर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर भाजपा ने चुनावी बिगुल बजा दिया। वैदिक मंत्रोच्चार तथा हवन-पूजन के साथ मीरजापुर के धौरूपुर स्थित घ्रुव भवन में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन लोकसभा कलस्टर प्रभारी व प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर प्रचंड जीत का परचम लहराने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं।

उन्होंने कहा यह चुनाव कार्यालय अब सभी चुनावी गतिविधियों का केंद्र होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा है। उत्तर-प्रदेश में लोकसभा के सभी सीटों पर भाजपा जीतेगी और कमल खिलेगा। नगर विधायक ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का काम अब और बढ़ गया है। प्रत्याशी चाहे जो हो पर हर लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलेगा। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर प्रचण्ड विजय होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए लोकसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सांसद अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, पूर्व विधायक मझवां सुचिश्मिता मौर्य समेत अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …