Thursday , 26 December 2024

प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने चौकाघाट जिला जेल का किया निरीक्षण

वाराणसी, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने सोमवार को चौकाघाट स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल के निरीक्षण के बाद कारागार मंत्री ने कहा कि छोटे-छोटे जुर्माना न भरने के कारण कैदियों की जुर्माना राशि को एनजीओ आदि के माध्यम से जमा कराकर उन्हें जेल से छुड़वाए जाने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। पिछले दो वर्षों में 1000 से अधिक ऐसे कैदियों को छुड़वाया गया है।

धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा भी अब ऐसी व्यवस्था करते हुए इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक कारणों से छोटे-छोटे जुर्माना राशियों को जमा न करने के कारण अब बिना वजह जेल में बंदी नहीं रहेंगे। ऐसे लोगों की जुर्माना धनराशि जमा कराकर उन्हें छुड़वाया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों से भी वार्ता किया। जिला जेल के निरीक्षण के दौरान मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने ऐसे निरुद्ध कैदी जिनसे उनके परिजन मिलने नहीं आते को सर्दी से बचाव के लिए कंबल, हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड की किताब भी वितरित की।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …