नई दिल्ली,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जोड़-तोड़ के साथ ही जीत दिलाने वाले प्रत्याशियों की तलाश भी शुरु हो गई है। ऐसे में जनसुराज पार्टी ने तय किया है कि प्रदेश की सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। इसके चलते जहां
प्रखंड स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है, वहीं प्रत्याशी बनाए जाने का पैमाना भी तय कर दिया गया है।
इस संबंध में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनसुराज अपने उम्मीदवारों का चयन रैंकिंग के आधार पर करेगा। प्रशांत किशोर का कहना है कि उनका दल महिला उम्मीदवारों के साथ ही मुस्लिम उम्मीदवारों को खास अवसर प्रदान करने जा रहा है। वैसे इस बात को प्रशांत किशोर पहले भी कह चुके हैं, लेकिन अब जबकि पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाने हैं तो ये किस स्ट्रजी के तहत होंगे, इस पर सभी की नजरें हैं।
प्रशांत किशोर बताते हैं कि जनसुराज किस तरह उम्मीदवारों का चयन करने जा रही है और किन लोगों को टिकट देने पर विचार करते हुए किन्हें प्राथमिकता में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को टिकट देना है या नहीं देना यह जनता ही तय करेगी। दरअसल जनता के द्वारा दी गई रैंकिंग से ही यह तय होगा कि कौन पार्टी का उम्मीदवार होगा। रैकिंग प्रक्रिया को भी तय कर दिया गया है। इनमें खास बात यह भी है कि 243 सीटों में से दो तिहाई सीटों पर ऐसे उम्मीदवार पार्टी उतारेगी जो पहले कभी राजनीति में नहीं रहे या कभी चुनाव नहीं लड़े। प्रशांत किशोर बताते हैं कि जिस तरह से अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन होता है ठीक उसी से जनसुराज अपने उम्मीदवारों का चयन करेगी। अमेरिका में उम्मीदवार चयन से पहले खुद उम्मीदवार अपने रोडमैप के बारे में लोगों को बताता है, इस पर उसकी रैटिंग होती है और उसी से उसका टिकट पक्का होता है। इस लिहाज से प्रशांत किशोर बताते हैं कि प्रत्येक विधानसभा से जनसुराज 5 से 7 दाबेदारों के नाम जारी कर, उनकी जनता से रैंकिंग करवाएगा। ऐसे तमाम नामों की पहली सूची इसी वर्ष दिसंबर में जारी होने की संभावना है। इसके बाद क्षेत्र की जनता सालभर उस उम्मीदवार के चाल-चरित्र और चेहरे के साथ उसके सामाजिक व राजनीतिक कार्यों को देखेगी और परखेगी। इसके बाद उसका तैयार रिपोर्ट कार्ड बताएगा कि वह पार्टी उम्मीदवार हो सकता है या नहीं।