Saturday , 14 December 2024

बीआरडी में आये मरीज को बरगलाकर पहुँचाया प्राइवेट अस्पताल, सात गिरफ्तार

गोरखपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में अपने मरीज को भर्ती करने आये परिजनों को बरगलाकर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करावा दिया था। बीआरडी में बेड खाली न होने की बात कहकर सेटिंग करने वालों को पहचान कर अब पुलिस ने कार्रवाई की है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ज्ञातव्य हो कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के संविदा वार्ड बॉय, स्ट्रक्चर चलाने वाला, गार्ड सहित सात अभियुक्त को चिलुवाताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग सरगना मनोज के अलावा उमेश कुमार पुत्र रामकेवल, बिट्टू यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव मोहम्मद, असलम पुत्र मोहम्मद इस्लाम, महेंद्र पुत्र विजयनाथ, शाहनवाज पुत्र मोहम्मद कासिम, उमेश भारती पुत्र नंदलाल और दीनदयाल पुत्र फागूलाल शामिल हैं।

Check Also

महाकुम्भ : संगम से लेकर घाट तक की हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी -एक क्लिक पर सामने आएगा …