वाराणसी, 24 फरवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से भाजपा के पदाधिकारी गांव-गांव प्रवास करेंगे। पार्टी के किसान मोर्चा के इस अभियान में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। अभियान को लेकर शनिवार को किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने वाराणसी महानगर ग्राम परिक्रमा यात्रा की समीक्षात्मक बैठक की।
सिगरा गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपने वोट प्रतिशत को 51 फीसदी तक पहुंचाना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मोर्चा गांव-गांव जाएगी। ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत पूरी पार्टी गांवों में डेरा डालेगी। इस अभियान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सरकार एवं संगठन के तमाम चेहरे गांवों में प्रवास करेंगे। साथ ही साथ इस अभियान के अंतर्गत भाजपा के तमाम कार्यकर्ता 24 घंटे गांव में बिताकर वहां हर घर मोदी एवं योगी सरकार का संदेश व उपलब्धियों को बताएंगे। कामेश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश में ग्राम परिक्रमा का अभियान किसान मोर्चा को सौंपा गया है। जिसे हमें सफलता के साथ पूर्ण करना है। उन्होंने बताया की प्रदेश की 50,000 ग्राम सभाओं में संपर्क का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । जिसके अंतर्गत शहरी वार्डों के साथ ही साथ 1000 जनसंख्या वाले गांवों में एक कार्यकर्ता एवं उससे अधिक जनसंख्या वाले गांव में दो या तीन कार्यकर्ता संगठन की योजना अनुसार प्रवास करेंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्व गांवों में गांव चलो अभियान के तहत भी कार्यकर्ता प्रवास पर रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगेश सिंह ‘पिंकू’ और संचालन महामंत्री विवेक पांडेय ने किया। बैठक में काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,प्रदेश मंत्री व शहर दक्षिणी के प्रभारी बृजनंदन सिंह, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी, क्षेत्र महामंत्री जयनाथ मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य दीपक राय, गोपाल सिंह, राहुल गुप्ता, शीतल राजपूत आदि ने भी भागीदारी की।