Monday , 13 January 2025

भाजपा ने किया बरेली लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

बरेली, 30 जनवरी(हि.स.) । भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है इसके चलते बरेली लोकसभा चुनाव कार्यालय नेहरू पार्क कालोनी में खोला गया। इस अवसर पर चुनाव कार्यालय में हवन का आयोजन किया गया। हवन के मुख्य यजमान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष कुमार गंगवार और उनकी धर्मपत्नी सौभाग्यवती गंगवार रही। हवन के उपरांत भाजपा के क्लस्टर प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। खासबात यह है कि बरेली लोकसभा क्षेत्र से आठ बार पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उद्घाटन समारोह के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चौमुखी विकास हुआ है और देश का जनमानस नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि भाजपा इस बार 400 पार का लक्ष्य तय करेगी। क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है

इस अवसर पर महापौर डॉ उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नवाबगंज विधायक डॉ एम पी आर्य, मीरगंज विधायक डॉ डीसी बर्मा, लोकसभा प्रभारी राकेश गुप्ता, बरेली लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा , महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

Check Also

मदद की जगह फरियादी से अभद्रता करने वाला सिपाही निलंबित

हमीरपुर । मंगलवार को शिकायत करने वाले एक फरियादी को यूपी 112 पुलिस की मदद …