Friday , 27 December 2024

भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

प्रयागराज, 09 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में सुभाष चौराहे पर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका गया।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मोदीजी पर अभद्र टिप्पणी कर देश के 58 प्रतिशत पिछड़ों की आबादी को अपमानित करने के साथ ही आम जनमानस को भी आहत किया है। इस कृत्य के लिये राहुल गाँधी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। वर्ना पूरे देश मे पुतला फूंका जायेगा। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि दो दिन पूर्व राहुल गांधी ने मोदी जी पर अभद्र टिप्पणी कहते हुए कहा था कि मोदीजी जन्म के नहीं बल्कि कागजी ओबीसी हैं। इसी टिप्पणी लेकर पिछड़े समाज के लोगों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका।

पुतला दहन करने वालों में भाजपा पिछड़ा वर्ग के महामंत्री सतीश प्रजापति, उपाध्यक्ष नटेश्वर, दिलीप जायसवाल, संदीप कुशवाहा, राजसिंह पटेल, विकास सिंह, दिनेश सिंह पटेल, पद्माकर, राजेश कुमार, दिव्यांश जायसवाल, शत्रुघ्न जायसवाल, राहुल कुशवाहा, विजय लक्ष्मी, पवन मिश्रा, अंगद सिंह, पंकज, शिवम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …