Friday , 27 December 2024

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल और जिला फुटबॉल एसोसिएशन की टीमें जीतीं

मुरादाबाद,14 फरवरी (हि.स.)। जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल मुरादाबाद के फुटबाल मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन द्वारा खेलो इंडिया वूमेंस फुटबाल लीग 2023-24 अंडर-15 के तहत आयोजन के सातवें दिन बुधवार को फिक्सचर के अनुसार दो मैच खेले गए। पहला मैच महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल और अब्दुल सलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज के बीच खेला गया।

मुहम्मद नासिर कमाल ने आगे बताया कि केंद्रीय खेल मंत्रालय भारत सरकार और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ, स्पोर्ट्स अथरिटी आफ इंडिया व उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के तत्वावधान में यह फुटबाल लीग आयोजित हो रही हैं। बुधवार को पहला मैच महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल और अब्दुल सलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज के बीच खोला गया दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने मैच को अपने पक्ष में करने के लिए जमकर पसीना बहाया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की टीम ने 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया।

वहीं दूसरा मैच जिला फुटबॉल एसोसिएशन और दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल की टीम के बीच हुआ। जिसमें जिला फुटबॉल एसोसिएशन की टीम ने 1-0 से मैच जीत लिया। निर्णायक मुहम्मद इमरान, मुहम्मद वसीम, राजकुमारी, शादाब अंसारी व फ़रमान अहमद व नावेद रहे। अतिथियों का स्वागत महिला विंग की सचिव माधुरी देवी ने बुकें देकर किया । उन्होंने खेल का पूरा आनंद लिया और खिलाडियों की हौसला अफ़ज़ाई की। संचालन मुहम्मद नासिर कमाल ने किया।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …