Friday , 27 December 2024

यूपी इन्वेस्टर्स समिट में जिले में 52 करोड़ रूपये का हुआ निवेश

जालौन, 19 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 10 से 12 फरवरी 2023 को आयोजित किये गये उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के पश्चात् कुल 10 लाख करोड़ के प्रस्तावों के सम्बन्ध में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 का आयोजन में प्रधानमंत्री के कर कमलों के द्वारा किया गया।

जनपद जालौन के राजकीय मेडीकल काॅलेज आडीटोरियम में पूरे जनपद में हुये निवेश प्रस्तावों के भूमि के शिलान्यास का समारोह आयोजित किया गया। जिसमें इन्वेस्टर समिट के दौरान प्राप्त 85 निवेश प्रस्तावों में 52166 रु0 करोड़ का पूंजी निवेश तथा 17364 व्यक्तियों को रोजगार के सम्बन्ध में धरातल पर आये 39 परियोजनाओं के ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में 16 निवेशकों को सम्मानित किया गया।

लखनऊ में आयोजित भव्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राजकीय मेडिकल कॉलेज में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चौहान के साथ-साथ जनपद के निवेश से जुडे़ हुए विभिन्न अधिकारी, प्रमुख निवेशक, प्रमुख उद्यमी तथा व्यापार मण्डल से जुड़े हुए पदाधिकारी तथा समाजसेवियों ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 भव्य कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।

इसी प्रकार विधानसभा माधौगढ़ व विधानसभा कालपी में भी प्रधानमंत्री का संबोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया।

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के उद्बोधन को आप सब ने न केवल सुना बल्कि उनके विजन को जाना भी, इस जीवन में आत्मसात करते हुए उसी रास्ते पर चलकर जनपद प्रदेश व राष्ट्र को आगे बढ़ने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि जनपद के उद्यमियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है, जनपद में निवेशकों द्वारा करोड़ से निवेश किया जाएगा जनपद के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जनपद को विकास के न केवल पंख लगेंगे बल्कि करोड़ों के निवेश से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अनेक अनेक सरकार के महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी विकास के प्रोजेक्ट क्रियान्वित हैं, निवेशकों द्वारा जनपद में निवेश करने पर युवाओं को रोजगार से जनपद का विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीव माननीय मुख्यमंत्री का यही उद्देश्य के प्रदेश को एक उत्तम प्रदेश बनाया जाए जिससे रोजगार भी बढ़ेगा व प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी, जो विश्व में एक नई पहचान बनाएगी। जनपद के करोड़ों के निवेश से बदलेगी सूरत व लोगों को रोजगार मिलेगा।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जनपद में अब तक कुल 39 परियोजनायें ऐसे है, जिसकों ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु चिन्हित किया गया, इनमें से 15 इकाइयों द्वारा अपना कार्य प्रारम्भ कर लिया गया है, तथा 19 इकाइयां ऐसी है जिनके द्वारा अपना भवन निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है इन 39 परियोजनाओं में कुल 9002 करोड़ रु0 का निवेश तथा 3239 व्यक्तियों को रोजगार मिलना सुनिश्चित होगा। जिन 16 निवेशकों को इस कार्यक्रम में सम्म्मानित किया गया उसमें कुल 7000 करोड़ रु0 का निवेश तथा लगभग 2000 व्यक्ति को रोजगार प्राप्त होगा। जनपद के बड़े प्रोजेक्ट्स में अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत बुण्देखण्ड सौर ऊर्जा लि0 द्वारा अब तक कुल 03 प्रोजेक्ट्स को जी0बी0सी0 हेतु शाॅर्ट लिस्ट किया गया है, जिसमें कुल रु0 6517.00 करोड़ का निवेश किया जाएगा। मे0 वेयर ग्रीन इण्डिया प्रा0लि0 में 300 करोड़, मेसर्स दिवोलिया रिसोर्ट में 25.00 करोड़ रु0, मेसर्स एम0आर0जी0एस0 में 15.00 करोड़, मेसर्स पालीवाल फूड्स में 55.00 करोड़, मेसर्स मिथिला कोल्ड में 12.00 करोड़, मेसर्स जालौन कोल्ड में 12.00 करोड़, मेसर्स उर्वशी सिन्थेटिक में 10.00 करोड़, मेसर्स द्वारिकाधीश इण्टरप्राईजेज में 9.50 करोड़, श्री कृष्णा कोल्ड स्टोरेज में 10 करोड़, मे0 रीस्टोर हेल्थ में 5 करोड़, मे0 सेठ ब्रदी प्रसाद स्मृति विद्यालय में 4.7 करोड़ तथा मे0 शक्ति बायोटेक के विस्तार में 2 करोड़ रु0 का निवेश हो रहा है।

इसके अतिरिक्त कई प्रमोटर्स जैसे-एस0जे0वी0एन0 लि0 (प्रस्तावित निवेश रु0 20000.00 करोड.) द्वारा अपनी परियोजना स्थापित किये जाने हेतु भूमि की मांग की गई है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही बुण्देखण्ड सौर ऊर्जा लि0 व अन्य सौर ऊर्जा परियोजनाओं हेतु भी उनके प्रमोटर्स द्वारा भूमि की मांग की गई है। जिसके लिये भूमि चिन्हित करते हुये जिला प्रशासन द्वारा शासन को शासकीय भूमि आवंटन हेतु अनुरोध किया गया है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु आरती साहू, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, सहायक उपायुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर, डीसीएनआरएलएम दिनेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अयोध्या राम प्रसाद, आदि सहित जनप्रतिनिधि एवं उद्योग जगत के शीर्ष हस्ति बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड से राजेश कुमार मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डाइवोलिया रिजॉर्ट से रेखा, फ्लोर मिल से ग्रीस जायसवाल, कन्हैया सरोवर होटल से कृष्ण कन्हैया गुप्ता, हस्त निर्मित कागज संघ के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, विनीत कुमार गुप्ता, कुलदीप शुक्ला द्वारा प्रतिभा किया गया।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …