Friday , 27 December 2024

रालोद अध्यक्ष से दिल्ली में मिले पार्टी के सभी विधायक

लखनऊ, 15 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सभी नौ विधायकों से दिल्ली में बैठक की। रालोद अध्यक्ष ने सभी के साथ राज्यसभा चुनाव में मतदान से पूर्व रणनीति पर चर्चा की।

बैठक में प्रमुख रूप से रालोद विधायकों से यूपी राज्यसभा चुनाव में सपा को हराये जाने पर फोकस किया गया। सूत्रों की मानें तो इसमें क्रास पश्चिम के सपा नेताओं को पाले में कर क्रास वोटिंग कराए जाने पर भी जोर दिया गया है। इस बैठक को लेकर रालोद अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी पार्टी विधायकों से एक सुखद मुलाकात रही। इसमें बदले समीकरण में बीजेपी के साथ गठबंधन के साथ पर सभी विधायकों का एक मत है। पार्टी हित में सभी ने एकजुट रहने की बात कही है और जो फैसला होगा, उसे निभाया जाएगा।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …