Thursday , 26 December 2024

रोजगार मेले में 283 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

प्रयागराज, 08 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में विकासखण्ड मऊआईमा में 210 एवं सोरांव में 73 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन किया गया।

विकासखण्ड मऊआईमा के विद्या देवी पीजी कॉलेज कटरा दयारामपुर में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती कविता पटेल के प्रतिनिधि ने किया। इस मेले में 7 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। इसमें विकास खण्ड के 332 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 210 युवाओं का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबन्धक अभिषेक शुक्ला एवं जिला कौशल प्रबन्धक अरविन्द चौरसिया सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

इसी प्रकार एलडीसी कालेज, सोरांव में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख आलोक पाण्डेय ने किया। इसमें 8 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। इसमें विकास खण्ड के 220 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 73 युवाओं का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुभाष सिंह सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों प्रतिनिधिगण व कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के केन्द्र प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …