Thursday , 26 December 2024

वाराणसी में भाजपा की धमक, 08 निर्दल पार्षद पार्टी में हुए शामिल

वाराणसी, 10 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले ही वाराणसी नगर निगम में भाजपा की धमक बढ़ गई है। आठ निर्दल पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैँ। शनिवार को महापौर अशोक तिवारी ने आठों पार्षदों को भाजपा की सदस्यता दिलाकर स्वागत किया। दल में शामिल होने वाले पार्षदों का स्वागत व अभिनंदन नगर निगम के उपसभापति सुरेश चौरसिया, वरिष्ठ पार्षद बाबा नरसिंह दास ने भी किया। नगर निगम में 100 पार्षदों में भाजपा के 63 पार्षद जीते थे। अब आठ निर्दल पार्षदों के भाजपा में आने से पार्टी की संख्या बल 71 हो गई है।

—इन पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता

माधुरी सिंह वार्ड संख्या 22,संजय गुजराती वार्ड संख्या 97,बबलू शाह वार्ड संख्या 72,प्रवीण राय वार्ड संख्या 77,मनीष गुप्ता वार्ड संख्या 43 ,अमित मौर्य वार्ड संख्या 36,गिरिजा देवी वार्ड संख्या 24, अनीता वार्ड संख्या 56 ने भाजपा की सदस्यता ली है।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …