Friday , 13 December 2024

विंध्य काॅरिडोर भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं : एडीएम

मीरजापुर, 20 फरवरी (हि.स.)। विंध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में मंगलवार की शाम एडीएम वित्त शिवप्रताप शुक्ल व नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह ने कॉरिडोर के चारों प्रमुख मार्गाे पर स्थित दुकानदारों के साथ बैठक की। एडीएम में दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि कॉरिडोर भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा।

उन्होंने ईओ नगरपालिका जी लाल को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि काॅरिडोर के चारों मार्गाें पर कोई दुकानदार अतिक्रमण न करने पाए। कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के ऊपर ढाई फीट की सफेद सीड ही लगाए। निर्देश का पालन न करने वालों पर नगर पालिका दंडात्मक करवाई करेगी। मंदिर परिपथ में गंदगी एवं पान, गुटखा खाकर न थूके, ऐसा करने वालों पर पूर्व में निर्धारित एक हजार का जुर्माना वसूला जाए। इस दौरान पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार समेत अनेकों दुकानदार मौजूद थे।

Check Also

महाकुम्भ : संगम से लेकर घाट तक की हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर

महाकुम्भ : 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन कर रहे निगहबानी -एक क्लिक पर सामने आएगा …