Thursday , 12 December 2024

विस प्रश्नोत्तर : उप्र में 2017 से 17 जनवरी तक हुए 30,334 जोड़ों के सामूहिक विवाह

लखनऊ, 09 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017 से 17 जनवरी, 2024 तक कुल 30,334 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्पन्न हुए हैं।

विधान सभा के बजट सत्र में समाजवादी पार्टी के सदस्य अमिताभ बाजपेयी ने एक लिखित सवाल में मंत्री से जानना चाहा था कि श्रम विभाग की सामूहिक कन्या विवाह योजना में 2017 से 17 जनवरी, 2024 तक प्रदेश में जिलावार कितने विवाह सम्पन्न हुए हैं? सदस्य के सवाल का विस्तृत जवाब देते हुए मंत्री अनिल राजभर ने लिखित में बताया कि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर्ष 2017 से 17 जनवरी तक कुल 30,334 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्पन्न हुए।

सामूहिक विवाह तथा उसमें सम्मिलित जोड़ों का जनपदवार विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रयागराज में 175 और गोंडा में 32 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। वित्त वर्ष 2018-19 में पिपरी, सोनभद्र में 435, कानपुर में 369 और गोरखपुर में 572 जोड़ों का विवाह हुआ। वित्त वर्ष 2019-20 में बरेली में 491, आगरा में 1,177, पिपरी (सोनभद्र) में 544, कानपुर में 983 और अयोध्या में 543 तथा वित्त वर्ष 2020-21 में मुरादाबाद में 2,754 व लखनऊ में 3,260 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ।

इसी तरह वित्त वर्ष 2021-22 में गाजियाबाद में 2,280, कुशीनगर में 2,048, अयोध्या में 3,829, झांसी एवं जालौन में 266, ललितपुर में 273 तथा आगरा में 2,932 जोड़े और वित्त वर्ष 2022-23 में गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर में 2,842, अयोध्या, अम्बेडकर नगर में 1,303, मीरजापुर में 978, प्रयागराज में 1,126 और लखनऊ में 1,122 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्पन्न हुए।

Check Also

मारपीट, हत्या के प्रयास के चार दोषियों को 10-10 तथा चार को 5-5 वर्ष का कारावास

फिरोजाबाद । न्यायालय ने शनिवार को हत्या के प्रयास व मारपीट के चार दोषियों को …