Friday , 27 December 2024

शातिर महिलाए किसान के 1 लाख 82 हजार रुपये लेकर हुई चंपत, बाइक पर टंगा बैग फिर…

बाइक पर टंगा बैग चोरी करती हुई सदिंग्ध महिलाए सीसीटीवी में हुई कैद

भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में दो शातिर महिलाओं ने एक किसान के 1 लाख 82 हजार रुपए चोरी कर लिए। सीसीटीवी में कैद महिलाओ ने दिन दहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया है की फरियादी किसान पैसों से भरे बैग को अपनी बाइक के हैंडल पर ही टंगा छोड़कर सामान खरीदने दुकान में चला गया। थोड़ी देर बाद उन्हें रकम से भरे बैग का ध्यान आने पर वह वापस बाइक के पास आये तो देखा की बैग चोरी हो चुका था। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो महिलाएं थैला चुराकर जाती हुई नजर आई है। बाद में किसान की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला कायम कर फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम मनख्याई, तहसील बैरसिया में रहने वाले 45 वर्षीय अमित शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह खेती-किसानी करते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने ट्रैक्टर बेचा था।

ट्रैक्टर बेचने की काफी रकम वह पूर्व में ले चुके थे और 1 लाख 90 हजार रुपए और लेने थे। बुधवार को ट्रैक्टर खरीदने वाले व्यक्ति के साथ केनरा बैंक गये थे, वहॉ खरीदने वाले ने बैंक से उन्हें 1 लाख 90 हजार रुपए निकालकर दे दिए। अमित को किसी को 8 हजार की उधारी देनी थी, यह उधारी चुकाने के बाद उन्होनें बचे हुए 1 लाख 82 हजार रुपए एक बैग में रख लिए। पैसों से भरा बैग वह अपनी बाइक के हैंडल पर टांगकर गांव की और चल दिए। रास्ते में उनकी बेटी ने कपड़े दिलाने को कहा जिस पर वह इलाके में स्थित रेंज चौराहा पर एक कपड़े की दुकान पर रुक गए। कपड़े की दुकान के बाहर अमित शर्मा ने अपनी बाइक खड़ी की लेकिन हैंडल पर टंगा रकम से भरा बैग साथ ले जाना भूल गए। कपड़े खरीदने के दौरान उन्हें बैग का ध्यान आया और वह फौरन दुकान से बाहर आए तो देखा की बाइक पर टंगा बैग चोरी हो चुका था। आसपास ढूंढने के बाद अमित ने दुकानदार को इसकी जानकारी दी। दुकानदार ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें एक महिला दुकान के अंदर जाती हुई नजर आई वह महिला गेट के पास खड़ी होकर दुकान में गये अमित पर नजर रखे हुए थी। वही उसकी साथी दूसरी महिला ने बाइक के हैंडल पर लटका थैला चुराकर चंपत हो गई। जॉच के बाद मामला दर्ज कर पुलिस फुटेज के आधार पर शातिर महिलाओ की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है।

Check Also

महाराष्ट्र में सीएम फडणवीस ने अपने पास गृह विभाग रखा, अजित पवार को वित्त विभाग, शिंदे को….

मुम्बई (ईएमएस)। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो …