Thursday , 26 December 2024

शारीरिक अक्षमता नहीं बनी बुजुर्ग मतदाताओं की कमजोरी

 

रामगढ़।   रामगढ़ विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बुधवार काे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। सुबह 7:00 बजे जैसे पहली बार वोट डालने वाले मतदाता बूथ पर पहुंचे। वैसे ही बुजुर्ग मतदाताओं की कतार भी लग गई थी। लोकतंत्र के इस उत्सव में शारीरिक अक्षमता बुजुर्ग मतदाताओं की कमजोरी नहीं बन सकी।

चुनाव आयोग ने शारीरिक रूप से अक्षम और वायोवृद्ध मतदाताओं के लिए रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था की थी। यहां तक की जरूरत पड़ने पर घर से मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए गाड़ी की भी व्यवस्था थी। इन सभी व्यवस्थाओं का इस्तेमाल हुआ और मतदान प्रतिशत में इसका नतीजा भी दिखा। बुजुर्ग मतदाता वोट डालकर लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हुए। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा किए गए इंतजाम की भी सराहना की। बुजुर्गों ने भी पहले मतदान फिर जलपान करने का निर्णय लिया। वे अपने परिजनों के साथ बूथ पर पहुंचे, यहां तक की वोट डालने के बाद सेल्फी भी ली। व्हीलचेयर पर बैठे बुजुर्ग लोकतंत्र के इस उत्सव में ऐसे शामिल हुए, जैसे फर्स्ट टाइम वोटर शामिल हुए।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …