Friday , 13 December 2024

साइबर अपराध के खिलाफ आई4सी अभियान में शामिल हुए अमिताभ बच्चन

– अमित शाह ने जताया आभार

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए सरकार की पहल में सक्रिय भागीदारी के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभिनेता की भागीदारी भारत को साइबर-सुरक्षित राष्ट्र बनाने के मिशन को और गति देगी। यह अभियान केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक शाखा भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) द्वारा शुरू किया गया था।

अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, पीएम मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय देश में एक सुरक्षित साइबर स्पेस बनाने के लिए संकल्पित है। आई4सी ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। मैं इस अभियान में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन को धन्यवाद देता हूं। अमिताभ बच्चन की सक्रिय भागीदारी साइबर-सुरक्षित भारत बनाने के हमारे मिशन को और गति देगी।

Check Also

मप्र चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में देश में सबसे आगे : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री 

– विश्व एड्स दिवस के अवसर पर गरिमामय समारोह सम्पन्न इंदौर । केन्द्रीय लोक स्वास्थ्य …