सेंट मैरी इंटर कॉलेज वास्तु खंड गोमती नगर लखनऊ में 24 फरवरी 2024 को वार्षिक खेल दिवस दो पालियों में धूमधाम से मनाया गया।
प्रथम पाली में प्री – प्राइमरी व प्राइमरी के बच्चों ने जहां एक तरफ फ्रॉग रेस ,कंगारू रेस , हर्डल रेस में अपनी प्रतिभा दिखाई वहीं दूसरी तरफ चिकन डांस ने अभिभावकों को आकर्षित किया।
दूसरी पाली में जुंबा ड्रिल , बॉयज फिटनेस रेस, टनल रेस , ताइक्वांडो ड्रिल एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिताओं में कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिवावकों ने भी अनेक खेलों में हिस्सा लेकर छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल तनेजा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभी बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में अच्छी खेल भावना के साथ उत्कृष्ट खेल खेलने के लिए प्रेरित किया।