Thursday , 26 December 2024

सोमपाल सिंह मेमोरियल ट्रस्ट ने एसडीएम बनने पर निधि को किया सम्मानित

मुरादाबाद, 30 जनवरी (हि.स.)। सोमपाल सिंह मेमोरियल ट्रस्ट मुरादाबाद ने नया गांव सरदार अमरोहा निवासी निधि को पीसीएस परीक्षा 2023 में एसडीएम पद पर चयनित होने पर मंगलवार को सम्मानित किया गया। वीरपाल सिंह की बेटी निधि को इस उपलब्धि पर ट्रस्ट ने प्रशस्ति पत्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट अध्यक्ष राजीव कुमार ने निधि की इस सफलता को डा. भीम राव रामजी अंबेडकर की महिलाओं के प्रति दूरगामी सोच का परिणाम बताया।

उन्होंने आगे बताया कि निधि की यह सफलता केवल बालिकाओं या महिलाओं को ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित नहीं करेगी बल्कि संपूर्ण समाज के उन युवकों एवं युवतियों को आगे बढ़ने के लिए रोल माडल का कार्य करेगी जो विभिन्न अभावों से घिरे होने के कारण आगे बढ़ने का साहस नहीं कर पा रहे हैं। इस दौरान सर्वेश कुमार, ऊदल सिंह, डा. गनपत सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …