Monday , 2 December 2024

स्कूल कार में लोडर की टक्कर से एक छात्र की मौत, आठ घायल

कानपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। अरौल थाना के सरैया दास्तान खान गांव में गुरुवार को जीपीआरडी स्कूल के बच्चे लेकर जा रही मोटर वैन में पीछे से डाला ने टक्कर मारी जिससे वैन क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में एक छात्र की जान चली गई और 8 छात्र घायल बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र बिल्हौर में भर्ती कराया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि अरैल के सरैया दास्तान खान गांव के पास हुए सड़क हादसे में घायल छात्र यश का निधन हो गया। हालांकि हादसे में घायल अन्य 8 छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके लोडर चालक ऋषि कटियार उम्र 24 वर्ष पुत्र सुधीर कटियार नि0 उलसान थाना सिकंदरा कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि जीपीआरडी कॉलेज के कार चालक हरिओम कटियार पुत्र राम नरेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Check Also

शारीरिक अक्षमता नहीं बनी बुजुर्ग मतदाताओं की कमजोरी

  रामगढ़।   रामगढ़ विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बुधवार काे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया …