Thursday , 26 December 2024

अखिलेश यदय से मिले असम के प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव तैयारियों पर की चर्चा

लखनऊ, 17 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शनिवार को पार्टी के असम प्रदेश अध्यक्ष अजहरउद्दीन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की । प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों से सपा अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में असम की राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी ली।

असम के प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी असम के प्रदेश महासचिव फखरूद्दीन अहमद, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष शोफीक अहमद, अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष रहमान मंडल तथा कोषाध्यक्ष अब्दुस सुबन शामिल थे।

असम समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव को केला, अनन्नास, गेंडां की मूर्ति, सुपाड़ी का पेड़ भेंट किया तथा असमी गमछा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उपस्थित रहे।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …