Friday , 27 December 2024

एक बार फिर साइबर क्राइम का शिकार हुई सौरभ गांगुली की पत्नी डोना

कोलकाता  (हि.स.)। सौरभ गांगुली की पत्नी डोना गांगुली एक बार फिर साइबर क्राइम की शिकार हुई हैं।डोना गांगुली का फेसबुक अकाउंट हैक करने की घटना रविवार को सामने आई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक डोना की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात डोना गांगुली के आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल पर एक अन्य अज्ञात युवक की तस्वीर दिखाई दी। इसके अलावा विदेशी भाषाओं के सन्देश (मैसेज) एक के बाद एक अंग्रेजी अक्षरों में आने लगे। जिनमें से एक सन्देश में इराक की राजधानी बगदाद का जिक्र है।

इस घटना के बाद, उनके फैंस को बार-बार साइबर क्राइम का शिकार होने का डर सता रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 जून को डोना गांगुली के फेसबुक हैक होने की खबर सामने आई थी। उस समय उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपने फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था कि यह अकाउंट मेरे कंट्रोल में नहीं है। हैक कर लिया गया है। मैं इसकी किसी भी गतिविधि से जुड़ी नहीं हूं। इसलिए सभी लोग सावधान रहें।’

Check Also

घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल बल्लेबाज के रूप में खेलेंगी हीली 

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली के घुटने में दर्द के …