Saturday , 28 December 2024

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा अवैध असलहों का तस्कर, इस तरह आया गिरिफ्त में…

प्रतापगढ़। यूपी एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य प्रतापगढ़ के थाना मांधाता के सराय मुरार सिंह का रहने वाले राजाराम को कानपुर नगर के रॉयल गार्डन गेट के सामने जी ० टी ० रोड से गिरफ्तार किया है।जिसके पास से चार पिस्टल व सात मैगजीन बरामद की है।पकड़ा गया आरोपी राजाराम ने वर्ष 1995 में पहली बार शराब के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।जिसके बाद वर्ष 2002 में गांव में हुए मन्नू सिंह नामक हत्याकांड में जेल गया था । जेल में उनकी मुलाकात अवैध पिस्टल तस्करी के मामले में जनपद प्रतापगढ़ कारागार में पूर्व से निरूद्ध निरंजन राम निवासी मुंगेर बिहार से हुई ।

वर्ष 2007 में निरंजन राम जेल से जमानत पर छूटकर राजाराम के घर पर पहुँचा तथा कुछ दिन रुका । निरंजन राम के साथ ही राजाराम मुंगेर बिहार गया और अवैध असलहों की तस्करी का काम शुरू कर दिया । वर्ष 2016 में एसटीएफ प्रयागराज टीम ने थाना कोहड़ौर में गिरफ्तार कर जेल भेजा था । वर्ष 2019 में मुंगेर से पिस्टल की खेप लाते समय जमालपुर जंक्शन से जीआरपी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जेल से छूटने के बाद मुंगेर निवासी राजन नामक व्यक्ति के साथ मिलकर अवैध पिस्टल का कारोबार करने लगा । तस्करी कर लाई गई पिस्टल प्रयागराज व आस – पास के जनपदों के अपराधियों को बेचता है । राजाराम रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के दुबे जी नाम के व्यक्ति द्वारा भेजे गए लोगों को मुंगेर से लाई पिस्टल देता है ।बीती 18 फरवरी को भी तीन पिस्टल दुबे जी ने भेजे गये व्यक्ति को दिया था ।बीती तीन मार्च को भी मुंगेर से पिस्टल लेकर गोरखपुर लखनऊ के रास्ते कानपुर आया था जहाँ पर दुबे जी द्वारा बताये गये व्यक्ति को एक पिस्टल देनी थी तथा शेष पिस्टल प्रतापगढ़ में देनी थी ।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …