—अंबेडकर प्रतिमा को माला पहना कर उतारी आरती,गृहमंत्री पर साधा निशाना
वाराणसी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ भीमराव आंबेडकर पर दिए एक बयान को लेकर सर्द मौसम में भी सियासत उबल रही है। गृहमंत्री के बयान के विरोध में गुरूवार को यहां समाजवादी पार्टी अम्बेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भेलूपुर क्षेत्र में स्थित अंबेडकर प्रतिमा को माला पहना कर कार्यकर्ताओं ने आरती उतारी और गृहमंत्री पर जमकर निशाना साधा। विरोध प्रदर्शन में शामिल सपा कार्यकर्ताओं ने डॉ अम्बेडकर के सम्मान में समाजवादी पार्टी मैदान में नारा लगाते हुए कहा कि संविधान का सम्मान डॉ अम्बेडकर का सम्मान है। दलित,पिछड़ों और गरीब महिलाओं का सम्मान है। पूर्व पार्षद वरूण सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी नाम लेना कोई ‘फ़ैशन’ नहीं, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक परिवर्तन की उस क्रांति का प्रतीक है, जिसने करोड़ों दबे-कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है। वह इस पूरे मामले में संसद में ही आकर माफी मांगे। विरोध प्रदर्शन में सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश सोनकर,संजय यादव, सत्यप्रकाश, उमेश सोनकर, अजय यादव, आशीष राय, सचिन यादव आदि शामिल रहे।