Thursday , 26 December 2024

कोई भी अधिकारी, कर्मचारी चुनाव होने तक बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे : जिला निर्वाचन अधिकारी

वाराणसी,  (हि.स.)।जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ईवीएम मशीनों की तैयारी पूर्ण रखने को कहा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कार्मिकों को कड़े निर्देश दिए कि चुनाव सम्पन्न होने तक कोई भी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के हर संभव प्रयास करें। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे कर बूथवार एएसडी वोटर्स की सूची बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी पात्र मतदाता का नाम सूची में छूटने न पाए। ऐसे नाम जुड़वाने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी ईआरओ व एईआरओ की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे कराते हुए अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण करायें। अभी भी बहुत से वोटरों के नाम छूटे हैं। एक भी पात्र वोटर छूटेगा तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान यह भी देख लें कि एक ही परिवार के समस्त मतदाताओं का नाम एक ही मतदान केंद्र पर हो। तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त बूथों पर एएमएफ सुविधा चेक कराने को कहा। इसके अलावा पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की तैयारी पूर्ण रखने के निर्देश दिए।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …