Saturday , 28 December 2024

गुरुवार के इन उपायों से धन, सुख और मिलेगा सौभाग्य, बृहस्पति देव की बनी रहेगी कृपा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु यानी बृहस्पति कमजोर है तो इसकी वजह से व्यक्ति को अपने जीवन में बहुत से नकारात्मक फल मिलते हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति जी को समर्पित है, यदि आप अपनी कुंडली में गुरु को बलवान बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं, यदि आपकी कुंडली में गुरु बलवान रहेगा तो इससे आपको सकारात्मक फल की प्राप्ति होगी, गुरु को शुभ फल देने वाला ग्रह माना जाता है, इसका शुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन में सुख, सौभाग्य, धन, धर्म, लंबी आयु आदि लाभ प्रदान करता है, इतना ही नहीं बल्कि शादीशुदा जिंदगी में खुशियां और संतान सुख भी गुरु की कृपा से ही मिलती है, इसलिए गुरुवार के दिन गुरु के कुछ उपाय किए जाए तो यह बहुत ही लाभकारी माना जाता है।

गुरुवार को करें यह उपाय

 

गुरुवार को बृहस्पति ग्रह के बीज मंत्र का करे जाप
अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन से सभी नकारात्मक प्रभाव दूर हो तो ऐसी स्थिति में गुरुवार को बृहस्पति ग्रह के बीज मंत्र “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” का 108 बार जाप कीजिए, यह मंत्र बहुत ही शक्तिशाली बताया जाता है।

गुरुवार को भगवान विष्णु जी को भोग लगाएं

 

गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति जी के साथ-साथ भगवान विष्णु जी का भी दिन माना जाता है, अगर आप गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा कर रहे हैं तो आप इनको पूजा के दौरान पीले रंग के फूल अर्पित कीजिए और पीले रंग के फलों का ही भोग लगाकर इसका प्रसाद लोगो में बांट सकते हैं।

गुरुवार को चंदन का तिलक माथे पर लगाना चाहिए

अगर आप गुरुवार के दिन अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाते हैं तो इससे गुरु ग्रह बलवान होता है और आपके मस्तिष्क को शीतलता भी प्रदान होती है, आप गुरुवार के दिन स्नान ध्यान करने के पश्चात चंदन का तिलक अपने माथे पर लगाएं, अगर आपके पास चंदन का तिलक नहीं है तो आप ऐसी स्थिति में हल्दी के तिलक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे गुरु ग्रह मजबूत होगा।

गुरुवार को पीले वस्त्रों का धारण करना चाहिए
अगर आप चाहते हैं कि गुरु ग्रह से आपको शुभ फल की प्राप्ति हो तो ऐसी स्थिति में आप गुरुवार के दिन पीले कपड़ों का ही धारण करें, क्योंकि पीला रंग बृहस्पति देव को अत्यधिक पसंद है, अगर आप इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं तो इससे गुरु ग्रह आपकी कुंडली में बलवान होता है और आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है।

गुरुवार को राम रक्षा स्त्रोत का पाठ कीजिए
यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है या फिर शत्रुओं की वजह से आपको परेशानी उत्पन्न हो रही है, आपके कार्यों में अचानक ही दिक्कत उत्पन्न होने लगती है, तो ऐसे में आप गुरुवार के दिन पूजा के दौरान राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

गुरुवार को विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ कीजिए
यदि किसी व्यक्ति को कठिन मेहनत करने के बावजूद भी कामकाज में सफलता नहीं मिल पा रही है, आप अपनी तरफ से हर कोशिश कर चुके हैं परंतु आपको बार-बार असफलता का मुंह देखना पड़ रहा है, तो ऐसे में आप गुरुवार के दिन पूजा के दौरान विष्णुसहस्रनाम का पाठ अवश्य कीजिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे सभी बाधाएं दूर होंगी और आपको अपने कामकाज में सफलता हासिल होगी।

Check Also

Chanakya Niti: महिलाएं इस चीज के लिए रहती हैं पागल, पुरुषों से भी ज्यादा होती है पाने की इच्छा

महिला और पुरुष एक दूसरे से काफी अलग होते हैं। इनके सोचने और काम करने …