Friday , 27 December 2024

गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनते ही क्या टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे ‘ये’ 3 खिलाड़ी?

 जुलाई-अगस्त में श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया को आखिरकार हेड कोच मिल गया है। गौतम गंभीर के जिम्मेदारी स्वीकार करने के बाद टीम इंडिया से 3 मैच हारना तय माना जा रहा है. 

 

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच: भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाले भारतीयों का मान गर्व से ऊंचा कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया है. इसके बाद जब इस बात पर चर्चा हुई कि टीम इंडिया की जिम्मेदारी किसके पास है तो गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे था. टीम इंडिया को आखिरकार मंगलवार को अपना नया मुख्य कोच मिल गया। गौतम गंभीर ने मुख्य कोच की रेस जीत ली है. (गौतम गंभीर बने मुख्य कोच, क्या ये 3 खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया से बाहर)

 टीम इंडिया के ‘ये’ 3 खिलाड़ी? 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर के नाम की घोषणा की. गौतम गंभीर के कमान संभालने के बाद टीम इंडिया पहली बार श्रीलंका से दो-दो हाथ करेगी. भारतीय टीम 27 जुलाई 2024 से श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। लेकिन गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद कहा जा रहा है कि तीन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.

अजिंक्य रहाणे

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला काफी समय से शांत है। इसीलिए सक्रिय खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. रहाणे पहले ही टी20 और वनडे फॉर्मेट से बाहर हो गए थे. वहीं टेस्ट फॉर्मेट में भी वह वापसी नहीं कर सके. इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि उनकी वर्तमान उम्र 36 वर्ष है। टीम के नए कोच युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने के पक्ष में नजर आ रहे हैं. 

चेतेश्वर पुजारा 

रहाणे की तरह चेतेश्वर पुजारा का बल्ला भी हाल के दिनों में कोई कमाल नहीं दिखा सका है. इसके चलते वह कुछ समय से टीम के नियमित सदस्य भी नहीं रहे हैं. पुजारा की मौजूदा उम्र 36 साल है. गौतम उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं क्योंकि मैदान पर उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठते रहते हैं. 

रवीन्द्र जड़ेजा 

टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा के प्रदर्शन में भी हाल के दिनों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. वह मैदान में गेंदबाजी करते हुए विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं. इसके अलावा वह बल्ले से भी ज्यादा करिश्मा नहीं दिखा पाते. तो गौतम उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. 

‘इन’ खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

इस बीच 42 साल के गौतम गंभीर को मुख्य कोच की जिम्मेदारी देने के बाद गौतम टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. दरअसल, तीनों सपोर्ट स्टाफ बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग कोच का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। इसलिए गौतम इन दिग्गज खिलाड़ियों की जगह नए चेहरों की तलाश में हैं। यह बात सामने आई है कि उन्होंने कुछ खिलाड़ियों से बातचीत की है. RevSportz Global की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं. वहीं गौतम गंभीर ने अभिषेक नायर को टीम इंडिया का बैटिंग कोच और विनय कुमार को बॉलिंग कोच बनाने की मांग की है. 

Check Also

घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल बल्लेबाज के रूप में खेलेंगी हीली 

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली के घुटने में दर्द के …