Tuesday , 14 January 2025

‘फिर ऐ हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर रिलीज, तापसी पन्नू का जबरदस्त रोमांस!

आने वाले समय में कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। इन्हीं में से एक है ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर रिलीज होना। फिलहाल ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है…

 तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर आज (25 जुलाई) रिलीज हो गया है। यह फिल्म प्यार, धोखा और हत्या के रहस्य से भरी हुई है। अभिनेत्री तापसी पन्नू एक बार फिर हत्या के मामले में फंसने के लिए तैयार हैं। 

फिल्म ‘फिर ऐ हसीन दिलरुबा’ 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म 2021 में आई फिल्म ‘हसीना दिलरुबा’ का सीक्वल है। इस बार फिल्म में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने हिस्सा लिया है.

ट्रेलर में क्या है? 

फिल्म ‘फिर ऐ हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में तापसी ‘रानी’ के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में उनका प्रोफेशनलिज्म बहुत प्रभावी ढंग से दिखाया गया है. रानी के पति ‘रिशु’ यानी विक्रांत मैसी का किरदार भी बेहद खूबसूरत है. ट्रेलर में उनकी और रानी की शादी के सीन भी दिखाए गए हैं. रिशु अपनी पत्नी से कहता है कि उसकी जिंदगी में किसी तीसरे को नहीं आना चाहिए। हालांकि, ट्रेलर के अगले ही सीन में रानी की जिंदगी में ‘अभिमन्यु’ यानी सनी कौशल आते हैं. जो रानी की जिंदगी में पूरी तरह से डूब जाता है. 

इसी दिन यह रिलीज होगी 

फिल्म ‘फिर ऐ हसीन दिलरुबा’ नील की रहस्यमयी हत्या पर आधारित है। हमें अंततः पता चल जाएगा कि नील को किसने मारा। क्या रानी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए ऐसा किया? कि रानी के पति रिशु सक्सैना ने ऐसा किया है. ये सारे राज़ 9 अगस्त को खुलेंगे. 

तापसी की आने वाली फिल्म

तापसी पन्नू जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘खेल खेल में’ नजर आएंगी। वहीं प्रतीक गांधी के साथ उनकी फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ भी चर्चा में है.

Check Also

सलमान खान को माफ कर देगा बिश्नोई समाज…..रखी ये डिमांड

जोधपुर । बीते 26 साल से अभिनेता सलमान खान और बिश्नाई समाज के बीच तनातनी …