Friday , 27 December 2024

भूर्ण लिंग जांच पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड मशीन सीज, 6  गिरफ्तार

बागपत । बागपत जनपद के सरूरपुर गांव में अवैध रूप से चल रही अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर दिया गया है। छापामारी करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि यहाँ लिंग जांच की शिकायत मिली थी। जिस पर कारवाई की गई है। मशीन का कोई पंजीकरण भी नही मिला है। एफआईआर करायी गयी है।

एसीएमओ बागपत दीपा सिंह ने बताया है कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में अवैध रूप से लिंग जांच की शिकायत की थी। भूर्ण लिंग जांच करने वालों को पकड़ने के लिए बुधवार को टीम बनाई गई। बुधवार को ही बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कला गांव में टीम द्वारा फील्डिंग लगाई गई। 24 घन्टे की कड़ी मेहनत के बाद एक अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड मशीन को पकड़ा गया है। पीसीपीएनडीटी जिला रोहतक हरियाणा की टीम ओर बागपत की टीम ने मिलकर मशीन को शील कर दिया है। बागपत कोतवाली में आरोपियो के खिलाफ गुरुवार सुबह तक कागजी कारवाई चलती रही। डॉ दीपा सिंह नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी जिला बागपत और राकेश कुमार जिला कोऑर्डिनेटर पीसीपीएनडीटी जिला बागपत द्वारा पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत थाना बागपत में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। दो महिलाओं सहित छह लोग मौके से पकड़े गए है। जिनके खिलाफ कारवाई की जा रही है।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …