Saturday , 28 December 2024

मुठभेड़ में पंखिया गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार, तीन काे लगी गाेली

फिरोजाबाद  (हि.स.)। थाना टूंडला, रजावली पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार की रात को सयुंक्त अभियान चलाकर मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इसमें दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये थे। पुलिस ने सोमवार को उन दोनों बदमाशों को भी धर दबोचा।

थाना रजावली क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के अनावरण के उद्देश्य से थाना प्रभारी टूंडला अनुज कुमार, थाना प्रभारी रजावली विनय मिश्र, एसओजी टीम के साथ रविवार रात को चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रामगढ़ गांव में जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध क्रेटा कार के खड़े पांच लोगों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी।

पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीन बदमाश बरेली निवासी फहीम, इरफान, बदायूं निवासी मुकद्दर अली को गिरफ्तार कर लिया था। पैर में गोली लगने से घायल होने पर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे।

पुलिस टीम ने सोमवार को कांबिंग के बाद फरार बदायूं निवासी रमेश कश्यप, सवीर को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपितों के खिलाफ शाहजहांपुर, कुशीनगर, मुजफ्फरनगर, हरदोई जिलों के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। यह सब पंखिया गैंग के सदस्य है। पुलिस ने पांचों बदमाशों सभी बदमाशों को जेल भेज दिया।

Check Also

मरीजों के साथ ठीक व्यवहार करें चिकित्सक : योगी आदित्यनाथ

-केजीएमयू में होगी डाटा सेंटर की स्थापना -केजीएमयू का 120 वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया …