Friday , 27 December 2024

288 जोड़ों का धार्मिक रीति रिवाज से कराया गया विवाह

बलरामपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को जनपद में ब्लाकों पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 288 जोड़ो का उनकी धार्मिक रीति-रिवाजों से विवाह कराया गया।

जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड परिसर बलरामपुर में 45 जोड़ों, विकास खण्ड परिसर हरैया सतघरवां में 80 जोड़ों, विकास खण्ड परिसर उतरौला में 90 जोड़ों तथा विकास खण्ड परिसर गैसड़ी में 73 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया गया है। इसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 53 व 235 अन्य वर्ग के जोड़े सम्मिलित रहे। बलरामपुर सदर विधायक पलटूराम, हरैया सतघरवा में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला में विधायक राम प्रताप वर्मा और गैंसडी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह उर्फ ‘‘शैलू ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी विवाहित जोड़ों को शासन द्वारा उपलब्ध सामग्री किट, विकास खण्ड स्तर से गर्म शाॅल व मिष्ठान तथा प्रमाण पत्र का वितरण किए और सभी को शुभकामनाएं दी।

Check Also

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना देने की योगी सरकार ने मांगा आवेदन 

प्रयागराज, । योगी सरकार ने दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के लिए …