Friday , 13 December 2024

50 साल पहले आई ये फिल्म आज भी नहीं टूटी, ब्लैक टिकट बेचकर लोगों ने बनाए घर!

अभिनेता संजय कुमार और अमिताभ बच्चन स्टारर ब्लैक टिकट ने जमकर कमाई की। वह फिल्म एक साल तक सिनेमाघरों में चली थी. 

शोले: मशहूर दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार का जिक्र कभी भी हो जाता है. वह 1975 में ‘शोले’ में ठाकुर की भूमिका निभाकर प्रसिद्ध हुए। जब ये ब्लॉकबस्टर फिल्म सिनेमाघरों में आई तो फिल्म ने धमाल मचा दिया। ये फिल्म सुपरहिट हुई.

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और अमजद खान की फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाकर संजीव कुमार ने इतिहास रच दिया। फिल्म ‘शोले’ के हर किरदार ने लोकप्रियता हासिल की. इस फिल्म में संजीव कुमार की ठाकुर की भूमिका और अमजद खान की गब्बर की भूमिका आज भी यादगार है। उस समय रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शोले’ ब्लॉकबस्टर सुपरहिट हुई थी।

ब्लैक टिकट बेचने वाला माल

जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इस फिल्म के टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारें लग गईं। फिल्म का टिकट खरीदना लोगों के लिए युद्ध जीतने जैसा था। इस फिल्म के कई टिकट उस समय ब्लैक द्वारा बेचे गए थे। 

70 के दशक में कई फिल्मों के टिकट ब्लैक में बेचे जाते थे। उस समय ब्लैक में टिकट बेचने वालों की चांदी हो गई थी. फिल्म ‘शोले’ से निर्माताओं के साथ-साथ टिकट बेचने वालों ने भी खूब कमाई की. फिल्म ‘शोले’ उस वक्त करीब एक साल तक सिनेमाघरों में लगी रही थी।

बॉलीवुड में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स की मानें तो शोले 2-3 करोड़ के बजट में बनी थी। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ‘शोले’ बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की. इतना ही नहीं इस फिल्म का 20 साल का रिकॉर्ड कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई. फैंस आज भी शोले की तारीफ करते नहीं थकते. 

Check Also

पत्नी के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे राजकुमार राव

मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र में इनदिनों बहुत धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा …