Thursday , 26 December 2024

Kal ka Love Rashifal 21 February 2024: कल का लव राशिफल, जानिए मेष से मीन तक सभी राशियों का हाल

Kal ka Love Rashifal 21 February 2024: कल का लव राशिफल, जानिए मेष से मीन तक सभी राशियों का हाल

मेष

प्रेम संबंधों को लेकर आप असुरक्षित महसूस कर सकते हैं जिससे आपके भीतर का आत्मविश्वास भी डगमगा सकता है। आप अपनी कमियों पर काबू करने का प्रयास करें इससे आपके भीतर अविश्वास की भावना जाग्रत नहीं होगी।

वृष

आज आप रोमांटिक मूड में रह सकते हैं और प्रेमी को भी इसका अहसास दिला सकते हैं लेकिन शायद आज प्रेमी का मिजाज अच्छा ना रहें। उनका मूड ठीक करना आपकी जिम्मेदारी बनती है इसीलिए कोई उपहार देकर या उनका मन बहलाकर उन्हें खुश करने की कोशिश कीजिए, यह आप दोनों को और करीब लाएगा।

मिथुन

आज प्रेमी के व्यवहार में आपको उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आपको लगेगा कि वह बहुत ही ज्यादा भावुक व आवेशी हो रहा है लेकिन दूसरे ही पल आपको महसूस होगा कि वह वह अचानक चुप सा कहीं खो गया है। उसकी योजना या भाव आपके सामने आज अस्पष्ट रह सकते हैं।

कर्क

आपका दिन आज बहुत बढ़िया नहीं कहा जा सकता है और आज आप किसी बात को लेकर अपने प्रेमी के सामने झूठ का सहारा भी ले सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि दिन अच्छा बना रहे तब आप दोनों को कहीं बाहर घूमने जाना चाहिए।

सिंह

अपने संबंधों को लेकर आप आज कुछ दुविधा महसूस कर सकते हैं। इस दुविधा को दूर करने का सीधा सा एक तरीका यह है कि आप अपनी भावनाओं को प्रेमी के सामने रखें। इससे आप खुद को काफ़ी हल्का महसूस करेगें।

कन्या

आप महज अपनी कल्पनाओं में खोये रहते हैं जो कि आपके लिए उचित नहीं हैं। इच्छाएं तो हमारी बहुत होती हैं लेकिन क्या जैसा आप चाह रहे हैं वैसा प्रेमी आपको मिल पाया है। कमी हरेक में होती है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि वह बुरा व्यक्ति है।

तुला

आपका आकर्षण पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति की ओर हो सकता है। पहली नजर में वह आपको कुछ अलग सा नजर आएगा लेकिन यदि आपके प्रेम संबंध पहले से ही चले आ रहे हैं तब आपको इस आकर्षण से बचना चाहिए।

वृश्चिक

आपके प्रेमी जीवन में जो भी उतार चढाव आजकल में आपको नजर आ रहे हैं और उनका पूरा इल्जाम आप केवल प्रेमी के ही सिर थोपना चाहते हैं तो बेहतर है कि कुछ समय के लिए आप अपने प्रेम संबंधों विराम दें।

धनु

प्रेमी को लेकर आप जिन छोटी-छोटी चिंताओं में अभी तक घिरे हुए थे वह आज भी बरकरार रह सकती है। इन चिंताओं से मुक्ति पाने के लिए आपको थोड़ा बोल्ड बनना चाहिए। सब बातों को भुलाकर आपको नए सिरे से आगे बढ़ना चाहिए।

मकर

आपके भीतर जो कमी है उन्हें क्यों आप दूर करने का प्रयास नहीं करते हैं। आप अपने तीव्र व्यवहार को नरमी में बदलने का प्रयास करें। अच्छे दिन को इस तरह से गंवाने की बजाय उसका मजा उठाने की सोचें।

कुंभ

आप प्रेमी को बहुत चाहते हैं और संबंधों में ईमानदारी भी बरतना चाहते हैं फिर यह किस बात को प्रेमी से छिपाने का प्रयास कर रहे हैं और क्यूं? आपको इस बात से बुरा भी महसूस हो रहा है कि क्यूं कोई बात आप छिपाएं।

मीन

आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे। प्रेमी के साथ बेहतरीन पलों का आनंद लेना चाहेंगे। अच्छा होगा कि शाम के समय प्रेमी के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जाएं या फिर किसी खुले स्थान में बैठकर आसमान के नीचे एक दूसरे के साथ अपनी चाहत को शेयर करें।

Check Also

Chanakya Niti: महिलाएं इस चीज के लिए रहती हैं पागल, पुरुषों से भी ज्यादा होती है पाने की इच्छा

महिला और पुरुष एक दूसरे से काफी अलग होते हैं। इनके सोचने और काम करने …