मीरजापुर, 24 फरवरी (हि.स.)। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के पूर्व पांच से सात मार्च तक प्रतिदिन दीवानी न्यायालय परिसर में सुलह योग्य लघु आपराधिक मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।
जनपद न्यायाधीश ने शनिवार को बताया कि नौ मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व पांच से सात मार्च तक समस्त मजिस्ट्रेट न्यायालयों में लम्बित सुलह योग्य लघु आपराधिक जैसे वाहन चालान, ई-चालान, नगरपालिका चालान, दुकान चालान, आबकारी चालान आदि के मुकदमों व मामलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण कराएं जाएंगे। इस बावत सभी सम्बंधित न्यायालयों के मजिस्ट्रेटों को आदेशित कर दिया गया है।