Friday , 27 December 2024

‘मुझ पर मत चढ़ो, मुझे डरा रहे हो’, गुस्से में लाल तापसी पन्नू …

 

 तापसी पन्नू फिल्म ‘फिर मैं हसीन दिलरुबा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिलीज से पहले फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को मुंबई में एक स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इसी बीच तापसी गुस्से में लाल हो गईं।

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फिर मैं हसीन दिलरुबा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म 2021 की रोमांटिक थ्रिलर ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है जो आज रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। कल रात फिल्म की प्री-रिलीज़ स्क्रीनिंग रखी गई जहां फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू, सनी कौशल और जिमी शेरगिल पहुंचे। इसके अलावा इवेंट में सनी के बड़े भाई विक्की कौशल उनके माता-पिता शाम कौशल, वीना कौशल के साथ पहुंचे। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इस इवेंट में स्टार्स के एक से एक लुक देखने को मिले।

इस इवेंट की बात करें तो इस समय एक्ट्रेस का लुक काफी चर्चा में रहा. इस समय तापसी पन्नू ब्लैक और रेड कलर के कूल आउटफिट में नजर आईं। तापसी ने अपनी काली पोशाक को लाल धनुष जैसे सैश के साथ स्टाइल किया। इस लुक में वह काफी कूल लग रही थीं। लेकिन इवेंट के दौरान तापसी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह गुस्से से लाल हो गईं। हालांकि, स्क्रीनिंग के बाद जब तापसी बाहर आईं तो वह अपनी कार की ओर जा रही थीं। इस दौरान तापसी को देखकर पैपराजी उनकी तस्वीर खींचने के लिए मचलने लगे। यह देखकर तापसी को गुस्सा आ गया और वह खुद पर काबू नहीं रख पाईं।

हालांकि इस वक्त का ताजा वीडियो वायरल हो रहा है. इस समय तापसी एक पैपराजी पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं. इसी बीच तापसी कहती हैं- मेरे ऊपर मत चढ़ो, तुम ऐसा करके मुझे डरा रहे हो। इसी बीच वहां मौजूद पापा कहने लगते हैं कि मैडम को सॉरी बोलना चाहिए. इस तरह यह सुनने के बाद पैप्स एक्ट्रेस से माफी मांगने लगते हैं। बहरहाल, तापसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने पॉप्स पर गुस्सा निकाला हो।

Check Also

सलमान खान को माफ कर देगा बिश्नोई समाज…..रखी ये डिमांड

जोधपुर । बीते 26 साल से अभिनेता सलमान खान और बिश्नाई समाज के बीच तनातनी …