कानपुर हि.स.)। योगी सरकार बाबू कल्याण सिंह एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत गांवों को सौर्य ऊर्जा युक्त सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमग करने लिए वित्तीय वर्ष 2024—25 में कुल 334 स्थानों पर स्थापित करेगा। यह जानकारी बुधवार को यूपीनेडा कानपुर परियोजना अधिकारी राकेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि बाबू कल्याण सिंह सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 200 सोलर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्र घाटमपुर, बिल्हौर, बिठूर, महराजपुर में पंचायत स्तर पर इसे लगाया जाएगा।
इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। इस योजना के तहत 134 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। घाटमपुर में 34, बिल्हौर में 35, बिठूर में 35, महराजपुर में 35 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसकी व्यवस्था में यूपीनेडा कानपुर कार्यालय के विजय कुमार श्रीवास्तव को दी गई है।