हमीरपुर । मंगलवार को शिकायत करने वाले एक फरियादी को यूपी 112 पुलिस की मदद मांगने पर गालियां देने पर ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया।
सुमेरपुर कस्बे के देवगांव रोड निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने यूपी 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ शराबियों ने उसके पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और उनके साथ अभद्रता करते हुए गला दबाने की कोशिश की है। शिकायत के बाद ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने धर्मेन्द्र सिंह को उसके घर से दूर बुलाया लेकिन धर्मेन्द्र द्वारा वहां जाने से मना करने पर पुलिसकर्मी ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे गालियां देना शुरू कर दिया। यह पूरी बातचीत धर्मेन्द्र के मोबाइल पर रिकॉर्ड हो गई। ऑडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच करवाकर पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गाली-गलौज करने वाले सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।